लोयल से चारावास जाने वाली सड़क दलदल में तब्दील, राहगीर एवं दोपहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी
लोयल में आज बाबा रामदेव का मेला, लेकिन बदहाल रास्तों से श्रद्धालु बेहाल – पीडब्ल्यूडी विभाग पर लापरवाही के आरोप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के लोयल गांव में 2 सितम्बर मंगलवार को बाबा रामदेव का विशाल मेला भरेगा, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी के कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिड़ासन से लोयल, मानोता जाटान से लोयल और लोयल से चारावास जाने वाली सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। बारिश के चलते यह सड़कें दलदल में तब्दील हो गई हैं, जिससे आमजन और छोटे वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया है।ग्रामीणों ने बताया कि लोयल से चारावास जाने वाली सड़क पर करीब डेढ़ सौ मीटर तक पानी भरा हुआ है, जहां वाहन चालक अक्सर फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। सरपंच महेंद्र सिंह काजला ने बताया कि बार-बार पंचायत समिति की साधारण सभा में और 20 अगस्त को जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल में भी इस समस्या को उठाया गया था, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
ग्राम पंचायत ने मेले को देखते हुए अस्थाई तौर पर लोयल से चारावास जाने वाली सड़क पर मिट्टी डालकर दुरुस्त कराने का प्रयास किया, लेकिन अधिक बारिश के कारण मिट्टी बह जाने से हालात फिर बिगड़ गए। सड़क दलदल में तब्दील हो चुकी है, जिससे राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क दलदल में बदलने से दोपहिया वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से मेले में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।