सिंघाना में गणेश विसर्जन व भंडारे का आयोजन आज
श्री गंगा मंदिर परिसर से निकाली जाएगी शोभायात्रा

सिंघाना : नगर के शनि देव मंदिर के पास स्थित श्री गंगा मंदिर परिसर में सोमवार को गणेश जी महाराज की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। विसर्जन के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
गणेश आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे और पूरे नगर में धार्मिक उल्लास का वातावरण रहेगा।
आयोजन में पुजारी नूतन शर्मा, परमानंद शर्मा, अमित कुमार शर्मा, सुरेश कुमार मीणा, पिंटू भार्गव समाजसेवी, केसर देव जोशी, मुकेश मीणा, विक्की सेन, अजय मीणा, समीर मीणा, मनजीत, पवन भार्गव, रवि भोल्याण, ललित भोल्याण, सजन सेन, मैक्स नायक, प्रिंस खटीक, रोहित भोल्याण, योगेश भोल्याण व दक्ष मीणा सहित कई समाजसेवियों का सहयोग रहेगा।