युवाओं की हितैषी पहल रोजगार मेले में आयुष नर्स कंपाउंडर जूनियर ग्रेड की नई भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग
महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, गत रोजगार मेले में आयुष नर्सेज बेरोजगारों को हाथ लगी थी निराशा, लेकिन अब सरकार समझें युवाओं की पीड़ा

झुंझुनूं : राज्य सरकार की युवाओं की हितैषी पहल गत दिनों लगाएं गए रोजगार मेले में भी सरकार से उम्मीद लगाएं बैठे हजारों आयुष नर्सेज बेरोजगार युवाओं को हाथ लगी निराशा के बाद अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मांग पत्र लिखा है। ज्ञापन में आगामी रोजगार मेले में आयुष विभाग आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी में आयुष नर्स कंपाउंडर जूनियर ग्रेड के रिक्त पदों पर अविलम्ब भर्ती विज्ञापन जारी करवाने की मांग की गई। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतरमल सैनी ने बताया कि वर्तमान में आयुष विभाग आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी में विभाग में पदोन्नति से बड़ी संख्या में नर्स कंपाउंडर जूनियर ग्रेड के पद रिक्त हो चुके है। साथ ही सैंकड़ों की संख्या ऐसे औषधालय है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित है और वहां आयुष नर्सेज के पद रिक्त पड़े है। जिससे ग्रामीण इलाकों में भी आयुष चिकित्सा पद्धति का उचित लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि गत ‘रोजगार मेले’ में काफी विभागों में भर्तियां देकर सरकार ने युवाओं को राहत दी हैं। लेकिन आयुष नर्सेज बेरोजगारों की ओर से की जा रही मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। जिससे सरकार से नई भर्ती की उम्मीद लगाए बैठे हजारों आयुष नर्सेज बेरोजगार युवाओं को निराशा हाथ लगी है।
रोजगार मेले में नई भर्ती का विज्ञापन जारी हो
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष छीतरमल सैनी ने मुख्यमंत्री को लिखे ज्ञापन में बताया है कि राज्य सरकार की बेरोजगार युवाओं की हितैषी पहल आगामी रोजगार मेले में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वित्त वर्ष 2025-26 में एक लाख 25 हजार सरकारी भर्ती निकालने के लिए की गई घोषणा में नर्स कम्पाउंडर जूनियर ग्रेड के रिक्त पदों को भी शामिल करवाते हुए अविलंब नई भर्ती का विज्ञापन जारी करवाने की कृपा करवाएं। जिससे कई वर्षों से बेरोजगार बैठे हजारों डिप्लोमाधारी पंजीकृत बेरोजगार आयुष नर्सेज को राहत मिल सके।