बाबा रामदेव मेले में दहशत फैलाने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार
बाबा रामदेव मेले में दहशत फैलाने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : बाबा रामदेव मेले के दौरान कैम्पर गाड़ी से दहशत फैलाने के आरोप में नवलगढ़ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा रुकवाने का इशारा करने पर आरोपी तेज गति से गाड़ी दौड़ाते हुए कृषि मंडी से होते हुए हाईवे, खिरोड़, बेरी और ढाका की ढाणी से होकर सुने तालाब की पाल पर गाड़ी छोड़कर झाड़ियों में छिप गए। पुलिस जाप्ते ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवकों में प्रवीण (25) निवासी गुगारा, जिला सीकर और प्रदीप (24) निवासी खोजावास, जिला झुंझुनूं शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से बिना नंबर की गाटर लगी कैम्पर गाड़ी को भी जब्त किया है।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत नवलगढ़ पुलिस लगातार बिना नंबर और काली फिल्म लगी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।