[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आदिवासी क्षेत्रों में सेवा कार्यों के लिए सम्मान:बैंगलोर में वन बंधु परिषद ने मुरारी लाल सरावगी को किया सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

आदिवासी क्षेत्रों में सेवा कार्यों के लिए सम्मान:बैंगलोर में वन बंधु परिषद ने मुरारी लाल सरावगी को किया सम्मानित

आदिवासी क्षेत्रों में सेवा कार्यों के लिए सम्मान:बैंगलोर में वन बंधु परिषद ने मुरारी लाल सरावगी को किया सम्मानित

सादुलपुर : फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी और वनबंधु परिषद ने राजगढ़-सादुलपुर के प्रवासी समाजसेवी मुरारीलाल सरावगी को विशेष सम्मान से सम्मानित किया है। सरावगी को यह सम्मान ग्रामीण एवं आदिवासी समुदायों में साक्षरता, स्वास्थ्य सुधार और एकल विद्यालयों के लिए किए गए विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। वनबंधु परिषद ने देशभर से 21 समाजसेवियों का चयन कर यह सम्मान दिया।

स्वास्थ्य कारणों से सरावगी रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल नहीं हो सके। इसलिए वनबंधु परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेशकुमार माहेश्वरी, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद काबरा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेशचंद्र अग्रवाला ने बैंगलुरु पहुँचकर उन्हें सम्मानित किया।

सरावगी को मिले इस सम्मान पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया ने फोन पर शुभकामनाएँ दीं। वहीं सांसद राहुल कस्वां, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां और सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली ने भी प्रसन्नता व्यक्त की।

श्री बिहारीलाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक सरावगी राजगढ़, सादुलपुर और बैंगलुरु में विभिन्न जनहितकारी कार्यों से जुड़े हैं। वे वनबंधु परिषद की ओर से आदिवासी क्षेत्रों में चल रहे सेवा कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Related Articles