रतनगढ़ में रेलवे ट्रैक पर हादसा:मध्य प्रदेश के मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, मॉर्च्युरी में रखवाया शव
रतनगढ़ में रेलवे ट्रैक पर हादसा:मध्य प्रदेश के मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, मॉर्च्युरी में रखवाया शव

चूरू : चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र में परसनेउ गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश निवासी रामभरोसे (35) के रूप में हुई है।
रतनगढ़ जीआरपी थाना प्रभारी जयराम के अनुसार, रामभरोसे रतनगढ़ में एक रेलवे ठेकेदार के यहां काम करता था। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को गवर्नमेंट जालान अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजन शव को मध्य प्रदेश ले गए, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।