देशभक्ति के रंग में रंगा सिंघाना का अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, गणतंत्र दिवस पर छात्रों ने बांधा समां
देशभक्ति के रंग में रंगा सिंघाना का अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, गणतंत्र दिवस पर छात्रों ने बांधा समां
सिंघाना : स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे जोश, उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंज उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य वीरेंद्र कुमार मीणा ने की, जबकि पूर्व चेयरमैन विजय पांडे मुख्य अतिथि रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धर्मपाल सैनी व सैनी समाज के जिला अध्यक्ष मुकेश सैनी मौजूद रहे। समारोह में पार्षद हेमंत शर्मा, अशोक सैनी, महेश चौधरी, महेश बागड़ी, कमल सोनी सहित कई गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रधान के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद रामावतार दायमा के प्रभावी मंच संचालन में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर वर्षभर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। वहीं मुकेश सैनी की ओर से विद्यार्थियों के लिए 31 किलो मिठाई का वितरण कर खुशियां बांटी गईं।
विद्यालय विकास को लेकर भी अहम घोषणाएं की गईं। विधायक प्रतिनिधि डी.पी. सैनी ने विधायक कोष से एक क्षतिग्रस्त कक्ष की मरम्मत व इंटरलॉकिंग कार्य करवाने की घोषणा की। साथ ही मुकेश सैनी ने कंप्यूटर सिस्टम और हेमंत शर्मा ने माइक सेट भेंट करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्या राजबाला ने सभी अतिथियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2012477


