सादुलपुर में शहीद के नाम को पेंट से मिटाया:लम्बोर गांव के सरकारी स्कूल का मामला, ग्रामीणों में गुस्सा, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
सादुलपुर में शहीद के नाम को पेंट से मिटाया:लम्बोर गांव के सरकारी स्कूल का मामला, ग्रामीणों में गुस्सा, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
सादुलपुर : सादुलपुर के निकटवर्ती गांव लम्बोर बड़ी स्थित शहीद दुलीचंद फगेड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस की रात एक घटना सामने आई। कुछ असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के नाम पर कालिख पोत दी, जिसका नाम देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद दुलीचंद फगेड़िया के नाम पर रखा गया है।
ग्रामीणों, सामाजिक संगठनों में गुस्सा
इस घटना से पूरे गांव सहित आसपास के क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कृत्य केवल विद्यालय के नाम पर कालिख पोतने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद के सम्मान पर सीधा हमला है। लोगों ने आरोप लगाया कि शहीदों के नाम का अपमान करने वाले तत्व समाज के लिए गलत हैं।
असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों, सामाजिक संगठनों एवं युवाओं में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी शहीदों के सम्मान से खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सके। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि शहीदों का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को जेल भेजना ही सच्चा न्याय होगा।
इस मामले में सरपंच प्रतिनिधि जोगेंद्र फगेड़िया ने कहा- गांव के विद्यालय का शहीद के नाम पर नामकरण होना पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। गणतंत्र दिवस की रात इस तरह की घटना निंदनीय है। फिलहाल प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है और पूरे क्षेत्र में इस घटना की कड़ी निंदा की जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2012298

