सीकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फरार इनामी ट्रक चोर गिरफ्तार
सीकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फरार इनामी ट्रक चोर गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर सदर थाना पुलिस ने एक साल पुराने ट्रक चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार इनामी चोर मांगीलाल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मांगीलाल बिश्नोई निवासी खाबड़ा खुर्द, थाना ओसियां, जिला जालोर है। यह मामला 19 जून 2024 का है, जब फतेहपुर इलाके से लोहे के सरिए से भरा ट्रक चोरी हो गया था। मांगीलाल ट्रक चलाने का काम करता था और उसका भतीजा सुनील खलासी का काम करता था।
दोनो ट्रक के लोहे के पाइप भरकर रवाना हुए थे। सीकर के सेवद में ट्रक खाली करना था लेकिन दोनों ट्रक को और पाइपों के लेकर फरार हो गए। जिसके बाद मालिक ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।।जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मांगीलाल और उसका साथी सुनील इस वारदात में शामिल थे। पुलिस ने पहले ही सुनील को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मांगीलाल घटना के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए और उस पर इनाम भी घोषित किया गया था। आखिरकार, सीकर सदर थाना पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ट्रक को बरामद कर लिया और और लोहे के सरिए भी बरामद कर लिए। आरोपी के खिलाफ चोरी के दस मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है।