77वें श्री सूर्य मंडल फुटबॉल कप का शंखनाद, शडन डैथ में सिटी क्लब मकराना ने नवलगढ़ को हराया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : लोक देवता बाबा रामदेवजी के लक्खी मेले पर शनिवार को सूर्य मंडल खेल मैदान में 77वां श्री सूर्य मंडल फुटबॉल कप 2025 बड़े धूमधाम से शुरू हुआ।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एवीवीएनएल के एसई हरिराम कालेर ने की जबकि मुख्य अतिथि बी.एल. रणवां रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नवलगढ़ तहसीलदार महेंद्र सिंह रतनू, डीएफए झुंझुनूं के सचिव महेंद्र सिंह बिजारणिया, बसपा नेता गुलाम नबी आजाद, आरएफए के ऑब्जर्वर हरिराम बिश्नोई, सुभाष चौधरी व संजय शर्मा मंचस्थ रहे।
सूर्य मंडल के सचिव पवन शर्मा, सुरेंद्र जांगिड़, कैलाश जांगिड़, राकेश गुर्जर, सत्यनारायण जांगिड़ और अशोक बासोतिया ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह की शुरुआत मंडल के दिवंगत वरिष्ठ सदस्य गोपालसिंह शेखावत, मातादीन झुंझुनूंवाला, रघुनाथ बगड़िया, सज्जन कारीवाला और सुभाष जैन को मौन रखकर श्रद्धांजलि देने से हुई।
अतिथियों ने प्रतियोगिता का ध्वज फहराकर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान सूरज माहिच, राहुल बियाण, लोकेश कुमावत, अकरम मंशूरी, इब्राहिम चौहान, रिहान अली, योगेश, कृष्णकुमार, अंकित, फिरोज तगाला सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से क्वालिफाईड रेफरी मनोज जाट, रोहित सहारण, लक्ष्य चौधरी, हरीश कुमार, कर्मवीर खीचड़ और अवकाश दायमा निभा रहे हैं।
उद्घाटन मैच में रोमांच
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सिटी क्लब मकराना व श्री सूर्य मंडल नवलगढ़ के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच मैच कड़ा संघर्षपूर्ण रहा। निर्धारित समय और पैनल्टी शूटआउट (5-5) पर बराबरी के बाद नतीजा शडन डैथ तक पहुंचा, जहाँ सिटी क्लब मकराना ने 7-6 से जीत दर्ज कर उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया।
अन्य मुकाबलों के परिणाम
राजस्थान पुलिस बीकानेर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीएफए कोटा को 2-0 से हराया।
बीयूएफसी जयपुर ने दमदार खेल दिखाते हुए मोर्निंग क्लब चित्तौड़गढ़ को 4-0 से शिकस्त दी।
कल के मुकाबले (31 अगस्त 2025, रविवार)
सुबह 7:00 बजे : जयपुर एलिट FC बनाम राजस्थान फुटबॉल अकेडमी, जोधपुर
सुबह 9:00 बजे : डीएफए सीकर बनाम डीएफए जोधपुर
दोपहर 2:30 बजे : मा. उदय FC, बीकानेर बनाम डीएफए हनुमानगढ़
शाम 4:00 बजे : डीएफए सवाई माधोपुर बनाम रॉयल FC जयपुर
रोमांचक शुरुआत और कड़े मुकाबलों के साथ यह टूर्नामेंट अब और ज्यादा दिलचस्प होने जा रहा है।