ट्रैक्टर चढ़ाकर जमीन पर कब्जा करने वाला आरोपी गिरफ्तार
ट्रैक्टर चढ़ाकर जमीन पर कब्जा करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
रींगस : सीकर जिले की रींगस पुलिस द्वारा करीब डेढ़ माह पहले जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक पर कब्जे के दौरान एक युवक पर ट्रेक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास का भी आरोप है। हेड कांस्टेबल नागर मल सैनी ने बताया कि आभावास निवासी आरोपी बलबीर जाट को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि आरोपी युवक के खिलाफ परिवादी गिरधारी लाल ने उसके छोटे भाई रामदेव को ट्रेक्टर चढ़ाकर जान से मारने के प्रयास का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया और घटना के काम में लिये गये दो ट्रेक्टरों को जब्त किया गया।