चंद्रग्रहण और तिलक श्रृंगार पर 43 घंटे तक बंद रहेंगे खाटू श्याम मंदिर के पट
चंद्रग्रहण और तिलक श्रृंगार पर 43 घंटे तक बंद रहेंगे खाटू श्याम मंदिर के पट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : घंटे तक खाटू श्याम बाबा का मंदिर दर्शनार्थ पट बंद रहेंगे। चंद्रग्रहण और बाबा श्याम के तिलक श्रृंगार के चलते श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने विशेष सूचना जारी की है। क्योंकि 7 सितंबर को चंद्रग्रहण और 8 सितंबर को बाबा का तिलक श्रृंगार होगा। ऐसे में 6 सितंबर की रात 10 बजे से लेकर 8 सितंबर की शाम 5 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए श्याम मंदिर के पट बंद रहेंगे। तिलक श्रृंगार के बाद ही भक्त बाबा श्याम के दरबार में दर्शन कर सकेंगे। मंदिर 43 घंटे बाद 8 सितंबर को शाम पांच बजे दर्शन के लिए खुलेगा। गौरतलब है कि हर अमावस्या के बाद और विशेष पर्वों पर बाबा श्याम का तिलक श्रृंगार किया जाता है। कोरोराना काल के बाद यह पहले बार है कि 43 घंटे लगातार मंदिर के पट बंद रहेंगे। चंद्रग्रहण के बाद स्नान श्रृंगार और विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। बाबा के दरबार में हर साल करोड़ों श्रद्धालु खाटूधाम पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन करते हैं ऐसे में दर्शन बंद रहने के कारण हजारों भक्तों की यात्रा प्रभावित होगी।