लक्ष्मणगढ़ में टैंट हाउस के गोदाम में आग:शॉर्ट सर्किट से हुई घटना, दो दमकलों ने पाया काबू, लाखों का नुकसान
लक्ष्मणगढ़ में टैंट हाउस के गोदाम में आग:शॉर्ट सर्किट से हुई घटना, दो दमकलों ने पाया काबू, लाखों का नुकसान

लक्ष्मणगढ़ : कस्बे के रामलीला मैदान के पास शनिवार रात करीब 9 बजे एक टैंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें पूरे इलाके में फैल गईं। सूचना पर नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन लंबे समय तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में फतेहपुर नगर परिषद की दमकल भी मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
स्थानीय लोग खुद जुटे राहत कार्य में
जानकारी के अनुसार गोदाम में अचानक आग लगने से वार्डवासी इकट्ठा हो गए और राहत कार्य शुरू कर दिया। साथ ही नगरपालिका की दमकल को सूचना दी गई। दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन सीमित संसाधनों और कर्मियों की कमी के चलते आग पर काबू पाने में दिक्कतें आईं। ऐसे में स्थानीय लोगों और फतेहपुर की दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय गोदाम बंद था। संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग भड़की। आग लगने के दौरान क्षेत्र की बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
व्यवस्थाओं पर सवाल, दमकल पर आरोप
वार्डवासियों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी दमकल करीब आधे घंटे देरी से पहुंची। वहीं दमकल के पास सेफ्टी उपकरण भी नहीं थे। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड में केवल एक-दो कर्मचारी थे, बाकी नगरपालिका कार्मिक सहयोग में लगे थे, जिनके पास आग बुझाने का अनुभव नहीं था। इसके अलावा पुलिस भी देर से पहुंची और पहुंचते ही राहत कार्य में जुटे युवाओं को वहां से हटाने लगी।
सामान जलकर खाक, जनहानि नहीं
करीब डेढ़ घंटे तक चली मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि गोदाम में रखा काफी सामान जलकर नष्ट हो गया।