सरकारी लैब के निजीकरण का विरोध:डीबी अस्पताल में लैब कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम
सरकारी लैब के निजीकरण का विरोध:डीबी अस्पताल में लैब कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम

चूरू : चूरू में अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी महासंघ ने सरकारी लैब के निजीकरण का विरोध किया। शुक्रवार को डीबी अस्पताल की केंद्रीय प्रयोगशाला, ब्लड बैंक और मेडिकल कॉलेज लैब में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया।
लैब टेक्नीशियन संघ के रविकांत शर्मा ने बताया कि सरकार मदर, हब और स्पोक मॉडल के तहत चिकित्सकीय जांचों का ठेका निजी कंपनियों को दे रही है। उन्होंने कहा कि यह फैसला भविष्य में रोजगार के अवसर कम करेगा। साथ ही राजकीय कोष पर अतिरिक्त भार भी पड़ेगा।
कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान में सरकारी लैब गुणवत्तापूर्ण जांच कम लागत में कर रही हैं। विरोध में शामिल कर्मचारियों में जब्बार खान, सुभाष राजपुरोहित, भागीरथ, नितिका रणवा, आयूष बुडानिया, अभिषेक जांगिड़, अक्षिता महला समेत कई लोग शामिल थे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो वे आंदोलन करेंगे।