चूरू में अवैध शराब को बुलडोजर से किया नष्ट:33 अलग-अलग मामलों में कोतवाली पुलिस ने की थी जब्त
चूरू में अवैध शराब को बुलडोजर से किया नष्ट:33 अलग-अलग मामलों में कोतवाली पुलिस ने की थी जब्त

चूरू : चूरू में शुक्रवार शाम कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 500 कार्टन अवैध शराब को बुलडोजर से नष्ट किया। यह शराब 33 अलग-अलग मामलों में जब्त की गई थी। कोर्ट के आदेश के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया के अनुसार जिले के आबकारी विभाग कार्यालय के पीछे यह कार्रवाई की गई। बुलडोजर से शराब की पेटियां कुचलने के बाद इलाके में शराब की तेज गंध फैल गई। इसके बाद जेसीबी से गहरा गड्ढा खोदकर नष्ट की गई शराब को दफनाया गया। यह कदम शराब के दोबारा इस्तेमाल को रोकने के लिए उठाया गया।
पुलिस के मुताबिक अवैध शराब जब्त करने के बाद उसका उचित तरीके से निस्तारण आवश्यक है। इससे न सिर्फ मामलों का निपटारा होता है, बल्कि जब्त माल के दुरुपयोग पर भी रोक लगती है। इस कार्रवाई के दौरान जिला आबकारी अधिकारी सुमेर सिंह मीणा और पुलिस बल मौजूद रहा।