सिविल सेवा खेल प्रतियोगिता के लिए टीम चयन स्पर्धा 30 अगस्त को
सिविल सेवा खेल प्रतियोगिता के लिए टीम चयन स्पर्धा 30 अगस्त को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य की 6वीं अंतर जिला सिविल सेवा टेनिस, 8वीं अंतर जिला सिविल सेवा बैडमिंटन, व 4वीं अंतर जिला सिविल सेवा टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन 27 सितंबर से 29 सितंबर तक झालावाड़ में होने जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए झुंझुनूं जिले की टीम के चयन हेतु 30 अगस्त को सायं 4 बजे ऑफिसर क्लब, मान नगर, झुंझुनूं में चयन स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। जिला जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि इच्छुक सिविल सेवा कार्मिक 30 अगस्त को चीनी स्पर्धा में भाग ले सकते हैं ।