पिलानी के सरदारपुरा गांव में पांच दिवसीय गायत्री यज्ञ अनुष्ठान का भव्य समापन
पिलानी के सरदारपुरा गांव में पांच दिवसीय गायत्री यज्ञ अनुष्ठान का भव्य समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी क्षेत्र के सरदारपुरा गांव में आयोजित पांच दिवसीय गायत्री यज्ञ अनुष्ठान का गुरुवार को विधिवत समापन हुआ। यह दिव्य अनुष्ठान संत श्री श्री 108 रामदास महाराज राम मंदिर घरडाना के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में 24 अगस्त से प्रारंभ होकर 28 अगस्त तक निरंतर चलता रहा।

इस दौरान सवा लाख गायत्री मंत्रों के जाप से पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से आलोकित किया गया। संत रामदास महाराज ने बताया कि यह यज्ञ गांव के बालाजी महाराज मंदिर परिसर में ग्रामवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और सामूहिक कल्याण के उद्देश्य से किया गया। इसमें पूरे गांव के बुजुर्ग, महिलाएं, नवयुवक और बच्चे एकजुट होकर शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।
समापन अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा-अर्चना, यज्ञ आरती एवं स्वामणी का आयोजन हुआ। स्वामणी प्रसाद का लाभ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया। कार्यक्रम में गांव के भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग देकर मिसाल कायम की। इस अनुष्ठान में पंडित ज्योतिष आचार्य कैलाश शास्त्री के नेतृत्व में 11 विद्वान शास्त्रियों ने पांच दिन तक मंत्रोच्चार कर वातावरण को पवित्र और मंगलमय बनाया।
गांववासियों का कहना रहा कि इस तरह के आध्यात्मिक आयोजन न केवल आस्था को मजबूत करते हैं बल्कि आपसी एकता, सहयोग और भाईचारे को भी नई दिशा देते हैं। पांच दिनों तक पूरे गांव ने सामूहिक रूप से इस अनुष्ठान को यादगार बना दिया।
इस दौरान भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।