[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किशोरपुरा में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किशोरपुरा में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

किशोरपुरा में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

चंवरा : क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशोरपुरा में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि अमर दास महाराज रहे। समारोह में अतिथियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद किशोरपुरा ग्राम पंचायत के दसवीं और बारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 2100 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1100 रुपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 500 रुपए नगद तथा ट्रॉफी एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा वर्ष 2025 में राजकीय सेवा में चयनित होने वाली प्रतिभाओं का मोमेंट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इसके अलावा सभी विद्यार्थियों को पेन और कॉपी देकर उनका हौंसला अफजाई किया। कार्यक्रम के आयोजक भागुराम राम फौजी ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से उनका हौंसला बढता है। जूनियर टीम भी सम्मानित प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर उच्च मुकाम हांसिल करती हैं। कार्यक्रम का संचालन किशोर कुमार सैनी ने किया। इस दौरान राधेश्याम कुमावत, अनिल शर्मा, महेश शर्मा, सुरेश मीणा किशोरपुरा, सांवर मल सैनी, सांवर मल मीणा सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।

Related Articles