[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

69वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता – 2025 का भव्य आयोजन जाखल में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

69वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता – 2025 का भव्य आयोजन जाखल में

69वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता – 2025 का भव्य आयोजन जाखल में

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह शेखावत

गुढ़ागौड़जी : शिक्षा विभाग राजस्थान के तत्वावधान में 69वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता – 2025 (17 वर्षीय छात्र एवं छात्रा वर्ग) का शुभारंभ दिनांक 30 अगस्त 2025, प्रातः 9:15 बजे सेठ गणेश नारायण शिवबक्सराय सौंथलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जाखल में किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विक्रम सिंह जाखल, विधायक नवलगढ़ पधारेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आत्माराम, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवलगढ़ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार सैनी, चेयरमैन नगरपालिका नवलगढ़ तथा धर्मेंद्र बाय, अध्यक्ष कारी मंडल उपस्थित रहेंगे।

इस प्रतियोगिता में जिलेभर के विभिन्न विद्यालयों की 17 वर्षीय छात्र एवं छात्रा वर्ग की वॉलीबॉल टीमें भाग लेंगी। कई दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में दर्जनों मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें विजेता टीमें जिला स्तर पर चयनित होकर मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त करेंगी।

शिक्षा विभाग का उद्देश्य विद्यार्थियों को खेलों के प्रति जागरूक करना, उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना तथा खेलों के माध्यम से नेतृत्व, अनुशासन और टीम भावना का संस्कार स्थापित करना है।

विद्यालय परिवार और आयोजन समिति ने सभी शिक्षा प्रेमियों, खेल प्रेमियों एवं ग्रामीण बंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और आयोजन को सफल बनाएं।

Related Articles