[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छावसरी में सम्पन्न हुई गणेश एकल ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

छावसरी में सम्पन्न हुई गणेश एकल ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता

छावसरी में सम्पन्न हुई गणेश एकल ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह शेखावत

गुढ़ागौड़जी : समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित गणेश एकल ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन गणेश चतुर्थी के दिन 27 अगस्त 2025 को हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ 17 अगस्त को हुआ था, जिसमें कुल 54 टीमों ने हिस्सा लेकर शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

फाइनल मुकाबला गुढ़ा मोबाइल प्वाइंट (मलसीसर) और विक्रम महला, गुमाना का बास (सुल्ताना) के बीच खेला गया। रोमांचक संघर्ष में गुढ़ा मोबाइल प्वाइंट, मलसीसर ने बाज़ी मारते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि विक्रम महला, गुमाना का बास (सुल्ताना) उपविजेता रही।

विजेता टीम को ₹31,000 नकद राशि व ट्रॉफी, तथा उपविजेता टीम को ₹21,000 नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साहिद डोल्फी को मैन ऑफ द सीरिज घोषित किया गया। उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 126 रन बनाए, 7 विकेट झटके और 8 कैच लपके।

मैदान पर उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने और खेल भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Related Articles