[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर के छावड़ियों वाला कुआं पर हीरामल महाराज का वार्षिक मेला भरा,कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर के छावड़ियों वाला कुआं पर हीरामल महाराज का वार्षिक मेला भरा,कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

5100 रुपये की कुश्ती कालू जमालपुर ने जीती, 11 हजार की कुश्ती में पहलवान न आने पर सचिन जमालपुर विजेता घोषित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : जसरापुर के छावड़ियों वाला कुआं नाड़ी जोहड़ी स्थित बाबा हीरामल महाराज मंदिर परिसर में बाबा के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में मेला कमेटी एवं ग्रामवासियों के सहयोग से गुरुवार को भव्य मेले का आयोजन हुआ। हजारों भक्तों ने बाबा हीरामल महाराज की धोक लगाई और मन्नतें मांगी। मेले में महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीदारी की और झूलों व चाट का आनंद लिया।

इस अवसर पर बाबा को चावल, दही, नारियल सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया।मेला कमेटी की ओर से दोपहर 2 बजे से कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई। 3100 रुपए की कुश्ती में अंकित लोयल ने सरजीत डाबला को हराया। 5100 रुपए की कुश्ती में कालू जमालपुर ने सुदेश तिलोड़ी को पटखनी दी। वहीं 11 हजार रुपए की कुश्ती में दूसरा पहलवान नहीं आने के कारण सचिन जमालपुर को विजेता घोषित किया गया।

इस अवसर पर झंडूराम गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि, प्रकाश ठेकेदार, चुन्नीलाल चनेजा,प्रवीण भोजगढ़िया, राजकुमार सिंह निर्वाण, मुकेश कसाना, महिपाल छावड़ी, नेतराम छावड़ी, प्रहलाद छावड़ी, बंसी बजाड़, संदीप कांट, होशियार सेडूका, बिजेश छावड़ी, हवा सिंह महला, प्रहलाद सिंह, प्रकाश कुमावत, हेमराज बजाड़, रवी कसाना, मनीष बन्ना सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका गुलजारी खान पीटीआई एवं मंगेज सिराधना ने निभाई।

Related Articles