बाबा शांतिनाथ गौ रक्षा दल टीबा बसई ने घायल नंदी का प्राथमिक उपचार किया
बाबा शांतिनाथ गौ रक्षा दल टीबा बसई ने घायल नंदी का प्राथमिक उपचार किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : बाबा शांतिनाथ गौ रक्षा दल को सूचना मिली कि सरकारी अस्पताल में एक नंदी अस्पताल परिसर के अंदर 5 दिन से लहूलुहान है, तभी बाबा शांतिनाथ गौ रक्षा दल के सदस्य योगी ज्योति नाथ अघोरी के नेतृत्व में आए और करीब एक घंटे की बड़ी कड़ी मस्कत के बाद लहूलुहान नंदी महाराज को गौ रक्षा दल के सदस्यों द्वारा काबू में किया गया, डॉ सचिन गुर्जर बेसरडा , डॉक्टर सह असिस्टेंट देशराज गुर्जर टीबा, द्वारा काबू में करके पहले लहूलुहान नंदी की सफाई की गई मरहम पट्टी की गई, एवं इंजेक्शन लगाकर प्राथमिक उपचार दिया गया, योगी ज्योति नाथ के सानिध्य में नंदी महाराज को एक नया जीवन दान दिया गया , नंदी महाराज की सेवा के इस पुनीत कार्य में बाबा शांतिनाथ गौ रक्षा दल के सदस्य योगी ज्योति नाथ अघोरी, डॉ सचिन गुर्जर, देशराज गुर्जर, जॉनी मीणा, रणधीर “धोलिया”, मोहित,रोहित,सोनू यादव,हंसराज मीणा,आदि द्वारा सहयोग रहा, योगी ज्योति नाथ अघोरी ने बताया की,बाबा शांतिनाथ गौ रक्षा दल टीबा बसई द्वारा किसी भी प्रकार की घायल गौ माता, नंदी, अन्य प्रकार के मुक जानवर जो घायल अवस्था में हो किसी प्रकार की चोट लग रही हो या कोई अन्य पीड़ा से ग्रसित हो उनकी सेवा हेतु सदैव बाबा शांतिनाथ गोरक्षा दल युवा वसई हमेशा सेवा में तत्पर रहते हैं।