[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरजीएचएस भुगतान 6 महीने से लंबित:चूरू के निजी अस्पतालों ने कैशलेस सेवाएं रोकने की दी चेतावनी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आरजीएचएस भुगतान 6 महीने से लंबित:चूरू के निजी अस्पतालों ने कैशलेस सेवाएं रोकने की दी चेतावनी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आरजीएचएस भुगतान 6 महीने से लंबित:चूरू के निजी अस्पतालों ने कैशलेस सेवाएं रोकने की दी चेतावनी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

चूरू : चूरू जिले में निजी अस्पतालों ने आरजीएचएस योजना के तहत सेवाएं जारी रखने में असमर्थता व्यक्त की है। यूनाइटेड प्राइवेट क्लिनिक एंड हॉस्पिटल्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के सदस्यों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। शिवम अस्पताल के डॉ. महेश शर्मा के अनुसार पिछले छह महीने से आरजीएचएस सेवाओं का भुगतान नहीं किया गया है। सरकार द्वारा भुगतान में विलंब, सीमित बजट और अस्पष्ट कटौतियों के कारण निजी स्वास्थ्य सेवाएं संकट में हैं।

स्थिति इतनी गंभीर है कि निजी अस्पतालों के कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिल पाया है। अस्पताल संचालकों ने कहा कि आरजीएचएस योजना का उद्देश्य अच्छा है। लेकिन व्यावहारिक कठिनाइयों ने अस्पतालों को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है।निजी अस्पतालों ने आरजीएचएस कैशलेस सेवाएं निलंबित करने की चेतावनी दी है। इससे सरकारी सेवकों, पेंशनर्स, विधायकों और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अस्पताल संचालकों ने इसकी जिम्मेदारी सरकार पर डाली है।

Related Articles