डॉक्टर के पास जा रही महिला से लूट:बाइक सवार बदमाशों ने छीनी चेन और बालियां, पुलिस कर रही तलाश
डॉक्टर के पास जा रही महिला से लूट:बाइक सवार बदमाशों ने छीनी चेन और बालियां, पुलिस कर रही तलाश

चूरू : चूरू जिले के रतनगढ़ में बुधवार शाम एक महिला से लूट की वारदात सामने आई है। पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास वार्ड तीन की रहने वाली रूपा सोनी (58) डॉक्टर को दिखाने जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन और कान से बालियां छीन लीं।
महिला ने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन कोई सामने नहीं आया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए इलाके में नाकाबंदी करवाई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इनकी मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।