सरदारशहर में हमारा विद्यालय , हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम:1 सितंबर को होगा आयोजित, शिक्षकों की भूमिका, स्कूलों की उपलब्धियों पर होगी चर्चा
सरदारशहर में हमारा विद्यालय , हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम:1 सितंबर को होगा आयोजित, शिक्षकों की भूमिका, स्कूलों की उपलब्धियों पर होगी चर्चा

सरदारशहर : सरदारशहर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ और शिक्षक संघ राष्ट्रीय के संयुक्त तत्वावधान में ‘हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 1 सितंबर को जिले के सभी विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विद्यालयों की उपलब्धियों और शिक्षकों के योगदान को विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकुमार रिणवा और सीबीईओ ओमदत्त सारण ने किया।
तहसील अध्यक्ष आशाराम मेघवाल ने बताया- कार्यक्रम में जिला संरक्षक जगदीश जोशी, तहसील मंत्री मनोज गौड़ और जिला मंत्री गोपाल जांगिड़, रविकांत सैनी, अभिषेक शर्मा, रमेश सैनी, सुशील गोस्वामी, शंकरलाल शर्मा, विकास शर्मा, मनोज सेन, कालूराम और गोपालकृष्ण शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।