स्वर्ण पदक विजेता ज्योति नटवाड़िया का नीमकाथाना में भव्य स्वागत
स्वर्ण पदक विजेता ज्योति नटवाड़िया का नीमकाथाना में भव्य स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटी ज्योति नटवाड़िया के नीमकाथाना लौटने पर नगरवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। नीमकाथाना के ढाणी गुमानसिंह की रहने वाली ज्योति ने हाल ही में हांगकांग-चीन में आयोजित 5वीं अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का परचम बुलंद किया था।
उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर शुक्रवार को शहरवासियों ने जश्न मनाते हुए विजयी रैली निकाली। आकाशदीप स्कूल से रैली का शुभारंभ हुआ और जैसे-जैसे रैली आगे बढ़ती गई, शहरवासियों ने साफा पहनाकर और फूल मालाएं अर्पित कर ज्योति का जोरदार स्वागत किया।
रैली जब खेतड़ी मोड़ सर्किल पहुंची तो वीर तेजाजी जाट छात्रावास की ओर से उनका सम्मान किया गया। इसके बाद रामलीला मैदान सर्किल पर अग्रवाल महिला समिति की महिलाओं ने साफा पहनाकर और फूलों की वर्षा कर ज्योति का अभिनंदन किया। यहीं नहीं, कपिल जिला चिकित्सालय के सामने मेडिकल समुदाय ने भी उनका स्वागत किया। शहर के मुख्य बाजार में दर्जनों दुकानदारों ने फूल बरसाकर और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
विजयी रैली का समापन रामलीला मैदान में हुआ, जहां आतिशबाजी से पूरा वातावरण उत्साह और उल्लास से गूंज उठा। ज्योति नटवाड़िया की इस सफलता ने न केवल नीमकाथाना का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।