बिहार से लाई गई 13 साल की नाबालिग से रेप:युवक ने जबरन शादी कर किया दुष्कर्म, पीड़िता 3 माह की गर्भवती; मामला दर्ज
बिहार से लाई गई 13 साल की नाबालिग से रेप:युवक ने जबरन शादी कर किया दुष्कर्म, पीड़िता 3 माह की गर्भवती; मामला दर्ज

चूरू : चूरू के रतनगढ़ निवासी एक युवक बिहार से 13 वर्षीय नाबालिग को खरीदकर लाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने रतनगढ़ बस स्टैंड से नाबालिग का रेस्क्यू किया। वहीं, युवक के खिलाफ रतनगढ़ थाने में रेप का मामला दर्ज किया गया है।
काउंसलिंग के दौरान नाबालिग ने बताया कि आरोपी युवक उसे करीब 8 महीने पहले बिहार से खरीदकर लाया था। इसके बाद उसने जबरन शादी कर दुष्कर्म किया। पीड़िता वर्तमान में 3 माह की गर्भवती है। नाबालिग ने यह भी बताया कि आरोपी अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। 23 अगस्त को विरोध करने पर उसने लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने नाबालिग का मेडिकल परीक्षण करवाया है। पीड़िता को जल्द ही बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा। टीम ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस मामले की जानकारी दे दी है। रतनगढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है।