शहर में बारिश ने ली रौद्र रूप, आधे घंटे की मूसलाधार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त
शहर में बारिश ने ली रौद्र रूप, आधे घंटे की मूसलाधार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : शहर सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट बदलते हुए जोरदार बारिश का दौर शुरू कर दिया। तेज हवाओं के साथ कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला करीब आधे घंटे तक जारी रहा। इस दौरान सड़कों पर पानी लबालब भर गया और निचले इलाकों में हालात बिगड़ गए। कई घरों व दुकानों में पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मुख्य मार्गों पर पानी जमा होने से यातायात बाधित हो गया। वाहन चालकों को घंटों तक जाम में फंसकर रहना पड़ा। अचानक हुई इस बरसात ने नगर पालिका की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। जल निकासी के दावों के बावजूद नालियां अवरुद्ध रही, जिसके चलते सड़कें दरिया जैसी नजर आने लगीं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी बारिश शुरू होते ही पालिका की लापरवाही सामने आ गई। नालियों की सफाई समय पर नहीं होने के कारण पानी घरों और दुकानों में घुस गया। इससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा और आमजन को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिलहाल शहर और आसपास के क्षेत्रों में बरसात का दौर जारी है, जिससे मौसम सुहावना तो हो गया है, लेकिन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।