मंदिर के सामने अनैतिक काम करने का मामला:गौरक्षकों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन, आरोपी को पकड़ने की मांग की
मंदिर के सामने अनैतिक काम करने का मामला:गौरक्षकों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन, आरोपी को पकड़ने की मांग की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना के जोशी कॉलोनी स्थित मंदिर के बाहर एक व्यक्ति द्वारा अनैतिक कार्य करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। भारतीय गौरक्षा संघ, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर एकत्र होकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नीमकाथाना शहर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय संगठनों में रोष व्याप्त है। गौरक्षकों ने एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
