गाडराटा में सवाई सुंदरदास बाबा के लक्खी मेले की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
गाडराटा में सवाई सुंदरदास बाबा के लक्खी मेले की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के गाडराटा में 3 सितंबर से भरने वाले तीन-दिवसीय सवाई सुंदर दास बाबा के लक्खी मेले की तैयारी को लेकर उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई ।
बैठक में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि मेले से संबंधित सभी अधिकारियों को मेले में पानी, बिजली, गाड़ियों की व्यवस्था व कानून-व्यवस्था ,चिकित्सा को लेकर उचित व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले वार्षिक लक्खी मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर बीसीएमओ डॉक्टर हरीश यादव, रविंद्र कुमार जोगी जेईएन जलदाय विभाग, विजयपाल नायब तहसीलदार बबाई, दिलदार सिंह खेतड़ी आगार प्रबंधक, घनश्याम जेईएन बिजली विभाग, राजेंद्र डीटीओ खेतड़ी, महिपाल सिंह निर्वाण, विजयपाल सिंह अध्यक्ष सेवा समिति गाडराटा, जयप्रकाश सिंह थाना अधिकारी बबाई,पवन सिंह शेखावत, हजारीलाल ग्रेट सरपंच प्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।