जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक में झुंझुनूं का जवान शहीद:कल तिरंगा यात्रा के साथ होगी अंतिम विदाई; पिता-दादा भी सेना में रह चुके
जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक में झुंझुनूं का जवान शहीद:कल तिरंगा यात्रा के साथ होगी अंतिम विदाई; पिता-दादा भी सेना में रह चुके

झुंझुनूं : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान मंगलवार को झुंझुनूं के जवान इकबाल खान (42) शहीद हो गए। जवान की पार्थिव देह गुरुवार को उनके पैतृक गांव बगड़ के लालपुर लाई जाएगी। जहां उन्हें सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक (अंतिम संस्कार) किया जाएगा। इससे पहले 15 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी।
परिजनों ने बताया- इकबाल खान पुत्र यासीन खान 15 जनवरी 2003 को भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वे 21 ग्रेनेडियर यूनिट में हवलदार के पद पर सेवाएं दे रहे थे। इकबाल खान के पिता यासीन खान भी भारतीय सेना में हवलदार पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके दादा अफजल खान भी सेना में रहे थे। उनके चाचा राजस्थान पुलिस में हैं।
परिजन बोले- गर्व है बेटा मातृभूमि की सेवा में शहीद हुआ
इकबाल खान का निकाह बुड़ाना गांव की नसीम बानो से हुआ था। उनके एक बेटी है। इकबाल खान की शहादत की खबर मिलते ही परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। लालपुर गांव में बुधवार शाम से ही लोग जुटना शुरू हो गए। लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। परिजनों ने कहा- हमें गर्व है कि बेटा मातृभूमि की सेवा में शहीद हुआ है।
तिरंगा यात्रा निकलेगी
जानकारी के अनुसार, शहीद की पार्थिव देह गुरुवार सुबह झुंझुनूं पहुंचेगी। सुबह करीब 8:30 बजे अग्रसेन सर्किल से लालपुर गांव तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसमें ग्रामीण और सेना के जवान शामिल होंगे। सुबह 10 बजे गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सैन्य सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।