[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पिलानी पुलिस की कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पिलानी पुलिस की कार्रवाई

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पिलानी पुलिस की कार्रवाई

पिलानी : झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अंकित कुमार वाल्मीकि के रूप में हुई है, जो पिछले दो महीने से फरार था। जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने दादा-दादी के साथ रहती है, क्योंकि उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। आरोपी अंकित कुमार नाबालिग को बहला-फुसलाकर दो महीने से शोषण कर रहा था। रिपोर्ट दर्ज होने से कुछ दिन पहले आरोपी पीड़िता को सीकर जिले के खाटूश्यामजी भी ले गया, जहां उसने दो दिन तक पीड़िता से दुष्कर्म किया। पीड़िता की दादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद विशेष टीम गठित की। संभावित ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

Related Articles