[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने किया प्रदर्शन:टीचर्स को बीएलओ का काम देने का विरोध किया, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने किया प्रदर्शन:टीचर्स को बीएलओ का काम देने का विरोध किया, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने किया प्रदर्शन:टीचर्स को बीएलओ का काम देने का विरोध किया, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सरदारशहर : राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने सरदारशहर में SDM कार्यालय पर प्रदर्शन किया। तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र झोरड़ और मंत्री गजानंद मेघवाल के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया ने बताया कि उन्होंने पहले 1200 शिक्षकों को BLO जैसे गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करवाया था। लेकिन अब उपखंड कार्यालय फिर से शिक्षकों को BLO का काम दे रहे हैं। इस विरोध में 5 अगस्त को सभी उपखंड कार्यालयों में प्रदर्शन किया गया था।

राजगढ़ SDM ने शिक्षकों को नोटिस जारी किए हैं, जिससे जिले के शिक्षकों में रोष है। पिछले 12 दिनों से राजगढ़ SDM कार्यालय पर धरना जारी है। जिला कोषाध्यक्ष श्रीनाथ बरोड़ और अन्य पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर समाधान नहीं निकला तो पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद शिक्षक CBEO कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने KGBV विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के ट्रांसफर की मांग की। इन शिक्षकों का कार्यकाल 30 जून 2025 को पूरा हो गया है।

प्रदर्शन में ज्ञापन देने वालों में भंवरलाल सारण, गौरीशंकर बाना, रामलाल जी मून्ड, रामनिवास सारण, शंकर लाल मेघवाल, रामलाल मेव, मनोज कुमार जेदिया, प्राचार्य रामस्वरूप स्वामी, राजपाल ढाका, दुलाराम सारण, हनीफ खान, सुशील निर्वाण, रूपाराम मून्डवाल, शिशुपाल सारण, भिंवराज पाटोदिया, मनोज सारण,रणवीर सिंह,जुबेर कुरैशी, मनीष जांगिड़,बिशनलाल सांडेला,सोमचंद भाम्भू, बुधराम तिङदिया, किशोर कुमार सैनी, भंवरलाल गोदारा, रामकरण सारण, देवीदत्त जोशी, मूलचंद भाटिया, संजय कुमार मीणा, धनाराम मेहरा, शिवराज चारण,संजय मीणा, लालचंद बेरङ, ताराचंद सारण, इन्द्राज सारण, भानीराम भोभीया, खिराजा राम रणवा, सुभाष सारण आदि थे।

Related Articles