भोजरासर में वीर तेजाजी महाराज का जागरण 31 अगस्त को:आयोजन के लिए 51 सदस्यीय टीम तैयारियों में जुटी, भजनों की प्रस्तुति होगी
भोजरासर में वीर तेजाजी महाराज का जागरण 31 अगस्त को:आयोजन के लिए 51 सदस्यीय टीम तैयारियों में जुटी, भजनों की प्रस्तुति होगी

सरदारशहर : सरदारशहर के गांव भोजरासर में 31 अगस्त की रात वीर तेजाजी महाराज का विशाल जागरण धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार सुबह जागरण के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया। आयोजन समिति के सदस्य राजेंद्र सारण ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा मुख्य अतिथि होंगे। वहीं प्रसिद्ध भजन कलाकार बली मोहनवाड़ी और पूजा डोटासरा एंड पार्टी, सीकर अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगे।
आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य हनुमान गोदारा ने बताया कि जागरण में पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन राजपुरोहित, सरस डेयरी अध्यक्ष लालचंद बूंद, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष ईश्वर राम डूडी, क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष लालचंद चिरांग, जिला परिषद सदस्य शो. कारण पोटलिया सहित कई जनप्रतिनिधि व तेजा भक्त शामिल होंगे।
आयोजन के लिए बनी 51 सदस्यीय टीम
जागरण को सफल और भव्य बनाने के लिए 51 सदस्यीय प्रचार टीम गठित की गई है, जो गांव-गांव जाकर कार्यक्रम का निमंत्रण देगी। बैठक में हनुमान गोदारा, राजेंद्र सारण, लालचंद, रामचंद्र सारण, दयाराम साहिच, प्रकाश साहिच, अमरचंद सारण, इमीलाल मेघवाल, कुंभाराम, श्यामलाल सिद्ध, गोगराज सारण, जयप्रकाश पांडिया, रामपाल सिल्लू, मालाराम शर्मा, विशाल सारण, सोनू पिलानिया, रंजीत पोटलिया, तिलोकचंद सुथार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।