बारिश के बाद ट्रांसफॉर्मर में स्पार्किंग:उप जिला अस्पताल के सामने बिजली के तार में लगी आग, बिजली सप्लाई ठप
बारिश के बाद ट्रांसफॉर्मर में स्पार्किंग:उप जिला अस्पताल के सामने बिजली के तार में लगी आग, बिजली सप्लाई ठप

खेतड़ी : खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल के सामने मंगलवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना टल गई। अस्पताल के सामने स्थित ट्रांसफॉर्मर में बारिश के कारण स्पार्किंग शुरू हो गई। स्पार्किंग से बिजली के तार में आग लग गई। स्पार्किंग के दौरान तेज आवाज के साथ आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के लोग जमा हो गए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देने का प्रयास किया। कर्मचारियों द्वारा फोन नहीं उठाने पर एईएन को सूचित किया गया। फिर पावर हाउस को घटना की जानकारी दी गई।
सुरक्षा के लिए अस्पताल के रास्ते पर लोगों की आवाजाही रोक दी गई। तार के गिरने का खतरा था। लगभग 30 मिनट तक स्पार्किंग जारी रही। बिजली सप्लाई बंद करने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। अस्पताल के आसपास के पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी गई। बाद में बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लाइन की मरम्मत का काम शुरू किया। एईएन सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कर्मचारियों को भेज दिया गया है। जल्द ही बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।