राजस्थान में चीफ वर्कर्स कमेटियों पर राष्ट्रीय समिति की बैठक में गहन मंथन
राजस्थान में चीफ वर्कर्स कमेटियों पर राष्ट्रीय समिति की बैठक में गहन मंथन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : पीपल्स ग्रीन पार्टी की राष्ट्रीय समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधांशु की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राजस्थान के राष्ट्रीय प्रभारी भंवरलाल नायक एवं नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी विशेष आमंत्रित अतिथि रहे। बैठक में पार्टी को राजस्थान में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर तक विस्तार देने के लिए बड़े पैमाने पर संगठनात्मक संरचना पर निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय समिति ने सात संभाग प्रभारियों, 50 लोकसभा प्रमुखों, 200 विधानसभा प्रभारियों एवं 4000 विधानसभा सह-प्रभारियों की सूची तैयार की है। इनमें से संभाग प्रभारियों की सूची बैठक के दौरान ही प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी गई।
इनमें भौम सिंह परिहार (पश्चिमी राजस्थान – जोधपुर, पाली, बाड़मेर-जैसलमेर, नागौर), भूरी सिंह (दक्षिणी राजस्थान – बांसवाड़ा, उदयपुर, जालोर), डॉ. जय प्रकाश भादू (उत्तरी राजस्थान – श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू), संजय सिंह (उत्तर-पूर्व राजस्थान – सीकर, झुंझुनूं, जयपुर ग्रामीण), रिखब चंद जैन (मध्य राजस्थान – भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़), शशि कटारा (पूर्वी राजस्थान – भरतपुर, दौसा, अलवर, धौलपुर-करौली), राजेश प्रजापति (दक्षिण-पूर्व राजस्थान – झालावाड़, कोटा, टोंक-सवाई माधोपुर) और डॉ. तन्मय (राजधानी जयपुर संसदीय क्षेत्र) को प्रभारी बनाया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी इन सभी प्रभारियों के सहयोग से ग्राम व वार्ड कमेटियों के गठन की दिशा में कार्य करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधांशु ने निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रभारी एवं सह-प्रभारी की क्षमता का परीक्षण कर आवश्यक परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय प्रभारी भंवरलाल नायक को प्रस्ताव भेजा जाए।
प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव डॉ. तन्मय ने 4257 प्रभारियों को त्रिकोणीय स्वरूप में संयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं, राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट कपिल और इंजीनियर गौरव ने कहा कि राजस्थान में पार्टी को देश की पहली लोकतांत्रिक रूप से संगठित पार्टी के रूप में खड़ा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। बैठक का समापन राष्ट्रीय प्रभारी भंवरलाल नायक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।