[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किसान अब स्वयं कर सकेंगे अपनी फसल की गिरदावरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किसान अब स्वयं कर सकेंगे अपनी फसल की गिरदावरी

किसान अब स्वयं कर सकेंगे अपनी फसल की गिरदावरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राज्य सरकार ने एग्रीस्टेक योजना अन्तर्गत डिजीटल कॉप सर्वे (DCS) के माध्यम से खरीफ संवत 2082 की गिरदावरी प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्य 15 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किया जाना है। इस बार किसानों को सुविधा दी गई है कि वे स्वयं अपने मोबाइल से फसल की गिरदावरी कर सकेंगे।

किसान इसके लिए ‘राज किसान गिरदावरी एप’ गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। इसके बाद जन आधार आईडी से लॉगिन करना होगा। लॉगिन पर परिवार के सभी सदस्यों के नाम प्रदर्शित होंगे। इनमें से किसी एक का चयन कर उसके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी भरने के बाद अगला चरण खुल जाएगा।

फसल दर्ज करने के लिए किसान को “फसल जोड़े” विकल्प में जाकर अपना जिला, तहसील, गाँव और खसरा नंबर चुनना होगा। इसके बाद एक या अधिक फसलों का चयन कर उन्हें सिंचित या असिंचित श्रेणी में दर्ज कर सेव करना होगा। सरकार का मानना है कि इस डिजिटल व्यवस्था से किसान को पटवारी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। स्वयं दर्ज की गई जानकारी सीधे सिस्टम में अपडेट हो जाएगी, जिससे समय पर और सही गिरदावरी होने पर किसान अधिक योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Related Articles