प्रशिक्षण बैच के समापन पर बांटे प्रमाण पत्र
प्रशिक्षण बैच के समापन पर बांटे प्रमाण पत्र

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सीतसर स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में सोमवार को महिला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण बैच का समापन समारोह आयोजित हुआ। इस 35 दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 31 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा झुंझुनूं के क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश आर्य एवं उपक्षेत्रीय प्रबंधक कपिल डी. अन्तानी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान निदेशक मनोज शर्मा ने की। मुख्य अतिथि डॉ. गर्ग ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उन्हें शीघ्र ही स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।