बिहारी मजदूरों ने साथी पर किया हमला:सीमेंट के कट्टे उठाने को लेकर विवाद, डंडे और सरियों से की पिटाई
बिहारी मजदूरों ने साथी पर किया हमला:सीमेंट के कट्टे उठाने को लेकर विवाद, डंडे और सरियों से की पिटाई

चूरू : चूरू के गाजसर रोड पर एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में मजदूरों के बीच विवाद हो गया। राजलदेसर के बंडवा गांव के श्रवण कुमार (35) ने बताया कि वह पंखा सर्किल के आगे बन रही फैक्ट्री में मजदूर का काम करता है। सोमवार सुबह श्रवण कुमार ने सीमेंट के कट्टे बाहर निकाले थे। कुछ देर बाद बिहार के मजदूरों ने उनसे फिर से कट्टे बाहर निकालने को कहा। श्रवण ने जब उन्हें बताया कि वह पहले ही यह काम कर चुका है और अब उनकी बारी है, तो बिहार के करीब आठ मजदूर भड़क गए। गुस्साए मजदूरों ने श्रवण कुमार पर डंडों और सरियों से हमला कर दिया। इस हमले में श्रवण के सिर में गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने घायल श्रवण को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।