[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ में 3 लाख लीटर की पुरानी पानी टंकी गिराई:8 लाख लीटर क्षमता की नई टंकी बनेगी, क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बेहतर होगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़ में 3 लाख लीटर की पुरानी पानी टंकी गिराई:8 लाख लीटर क्षमता की नई टंकी बनेगी, क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बेहतर होगी

रतनगढ़ में 3 लाख लीटर की पुरानी पानी टंकी गिराई:8 लाख लीटर क्षमता की नई टंकी बनेगी, क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बेहतर होगी

रतनगढ़ : चूरू जिले के रतनगढ़ में चूरू रोड स्थित भानीधोरा के पास पुरानी जल टंकी को रविवार देर रात गिरा दिया गया। जलदाय विभाग ने यह कार्रवाई अमृत 2.0 योजना के तहत की। स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए दिन के समय टंकी गिराने का काम रोक दिया गया था। विभाग ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बाद रात में यह कार्य पूरा किया। जलदाय विभाग की शहरी जेईएन पूजा गौड़ के अनुसार पुरानी टंकी में 3 लाख लीटर पानी का भंडारण होता था। इसकी जगह 8 लाख लीटर क्षमता की नई टंकी का निर्माण किया जाएगा। नई टंकी बनने से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति में सुधार होगा। विभाग जल्द ही नई टंकी का निर्माण शुरू करेगा। इससे क्षेत्र की पेयजल संबंधी समस्याएं दूर होंगी।

Related Articles