बबाई थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, 24 मुकदमों में था फरार
बबाई थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, 24 मुकदमों में था फरार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : पुलिस थाना बबाई ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विनोद उर्फ सुनील उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में कुल 24 प्रकरण दर्ज हैं।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेंद्र सिंह राजावत और वृताधिकारी खेतड़ी जुल्फिकार अली की सुपरविजन में की गई। टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने किया।गिरफ्तार आरोपी विनोद उर्फ सुनील उर्फ मोटा (34) पुत्र धर्मपाल जाट निवासी बोराणा की ढाणी, तन रूपाकाबास थाना बबाई का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं और उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।