[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बड़ाऊ में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना शिविर का आयोजन, 63 उपभोक्ताओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बड़ाऊ में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना शिविर का आयोजन, 63 उपभोक्ताओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन

बड़ाऊ में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना शिविर का आयोजन, 63 उपभोक्ताओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : बड़ाऊ ग्राम पंचायत भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच जितेंद्र सिंह चांवरिया ने की।अधिशासी अभियंता खेतड़ी नगर और सहायक अभियंता सुभाष मीणा बबाई ने उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन, बिजली कनेक्शन का लोड बढ़ाना, सोलर सिस्टम की फाइल तैयार व सबमिट करना, सोलर व लोड की डिमांड, नेट सोलर मीटर की टेस्टिंग फीस जमा करवाना, नेट मीटरिंग और सब्सिडी प्रक्रिया, साथ ही बैंक अधिकारियों द्वारा लोन संबंधी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना पहले केवल शहरी व थ्री-फेज एलटी पर लागू थी। अब इसका विस्तार करते हुए इसे ग्रामीण और सिंगल फेज एलटी सिस्टम पर भी लागू किया गया है। योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा।शिविर में 100 से अधिक उपभोक्ता पहुंचे, जिनमें से 63 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार सोलर क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कनेक्शन पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच फतेह सिंह शेखावत, बाघ सिंह शेखावत, सोलर वेडर संदीप कुमावत, सूबेदार मेजर इसाक खां, पंकज योगी, सुमेर कुमावत, रविकांत योगी, सुरेश कुमावत, ग्यारसी लाल कुमावत, सुरेंद्र कुमार रामनगर, विनोद कुमार कृष्ण नगर, महेंद्र भड़ाना, नरेंद्र कुमार, महावीर कुमावत सहित बैंक कर्मी और निगम के अधिकृत सोलर वेडर एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles