जिले में भारी बरसात के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
जिले में भारी बरसात के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
सीकर : जिला कलेक्टर सीकर मुकुल शर्मा द्वारा जिले में हो रही भारी बरसात एवं मौसम विभाग द्वारा जारी अतिवृष्टि की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के लिए 25 से 26 अगस्त 2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं यथावत केंद्रों पर उपस्थित रहकर अन्य आवश्यक गतिविधियों का संचालन करेंगी। ।