[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

RGHS में कैशलेस इलाज बंद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

RGHS में कैशलेस इलाज बंद

RGHS में कैशलेस इलाज बंद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राजस्थान के सभी निजी अस्पतालों के साझा संघटन राजस्थान अलायन्स ऑफ़ हॉस्पिटल एसोसिएशन के आह्वान पर 25 अगस्त 2025 से RGHS योजना में कैशलेस इलाज बंद किया जाएगा । झुंझुनूं उपचार के सचिव डा कमल चंद सैनी ने बताया कि इस योजना में लगातार अस्पतालों का पेमेंट बकाया चल रहा है । योजना में भारी अनियमित्तयाए हैं सरकार के पास कोई स्पष्ट नियम इस योजना को चलाने के लिए नहीं है हर रोज़ बिना अस्पतालों को विश्वास में लिए मनमर्जी से अव्यावहारिक नियम और आदेश निकाल दिए जाते है साथ ही इस योजना में इलाज के दरें भी काफ़ी कम है जिनमे अब अस्पतालों के लिए काम करना संभव नहीं है इन्ही सब मांगों को लेकर आज से झुंझुनूं जिले के सभी 46 अस्पताल RGHS योजना में कैशलेस इलाज को बंद करेंगे । सभी RGHS के लाभार्थियों को कैश मोड में इलाज जारी रहेगा जिसका पुनर्भरण वो सरकार से बाद में कर सकते है ।

Related Articles