भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए झुंझुनूं जिले में विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित
भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए झुंझुनूं जिले में विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित

झुंझुनूं : मौसम विभाग कि ओर से आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना के अलर्ट के बाद जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने झुंझुनू जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। कलेक्टर ने 25 अगस्त 2025 सोमवार को सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। यह फैसला छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश के अनुसार कक्षाएं (प्री-प्राइमरी से लेकर 8वीं तक) इस दौरान बंद रहेंगी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आदेश का पालन सही तरीके से हो, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यह अवकाश केवल स्टूडेंट्स के लिए है। यदि कोई स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र आदेश की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है, तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी उपखंड अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वे सुनिश्चित कर सकें कि अवकाश का पालन सही ढंग से हो। यह कदम जिले में संभावित प्राकृतिक आपदा से निपटने और सभी नागरिकों, विशेषकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
