नवलगढ़ पुलिस ने शुरू किया ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान
नवलगढ़ पुलिस ने शुरू किया 'संडे ऑन साइकिल' अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : रविवार को नवलगढ़ पुलिस ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान की शुरुआत की। पुलिस उपाधीक्षक राजवीरसिंह के नेतृत्व में निकाली गई साइक्लिंग रैली पुलिस थाना से शुरू होकर घुमचक्कर तक गई। रैली में पुलिसकर्मी, उनके परिवारजन, सीएलजी सदस्य, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डीएसपी राजवीरसिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य, फिटनेस और अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही इससे पुलिस और समाज के बीच आपसी विश्वास भी मजबूत होगा। कार्यक्रम में सीआई सुगनसिंह भी मौजूद रहे। अभियान का मुख्य संदेश रहा – “फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज।”