बारिश की बूंदों संग ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान
बारिश की बूंदों संग ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : शहर में रविवार सुबह बरसात की बूंदों के बीच पुलिस थाना परिसर से ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित किया गया। थानाधिकारी सरदारमल यादव के नेतृत्व में निकली साइक्लिंग रैली पुलिस थाना से शुरू होकर मंडी सर्कल तक पहुंची। इसमें पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिजन, सीएलजी सदस्य, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। थानाधिकारी यादव ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य और अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही यह पुलिस और समाज के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करने का कार्य करेगा।