निजी शिक्षण संस्थान संघ का सम्मान समारोह सम्पन्न
निजी शिक्षण संस्थान संघ का सम्मान समारोह सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : गोठड़ा स्थित श्री सरस्वती स्कूल में रविवार को निजी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल रहे। उनके साथ एसीबीओ नेकीराम पूनिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य इंद्राज मील, उदयपुरवाटी संघ अध्यक्ष सांवरमल रेपस्वाल व संस्था संरक्षक हेमसिंह गोठड़ा मौजूद रहे।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। इसके बाद जिला कार्यकारिणी सदस्य इंद्राज मील ने संघ की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान उपस्थित स्कूल संचालकों ने संघ के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया।
अतिथियों ने सभी स्कूल संचालकों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम में उदयपुरवाटी संघ अध्यक्ष सांवरमल रेपस्वाल ने निजी स्कूलों से शिक्षा विभाग द्वारा वसूले जा रहे जीएसटी का मुद्दा उठाया और इसे निरस्त करवाने की मांग रखी।
समारोह का संचालन चंद्रप्रकाश पाराशर ने किया, जबकि संघ अध्यक्ष टंवर सिंह गोठड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सैकड़ों स्कूल संचालक मौजूद रहे।