[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शाहपुरा गांव में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शाहपुरा गांव में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

अतिथियों ने संविधान निर्माता के विचारों को अपनाने का किया आह्वान

सीकर : जिले के धोद उपखण्ड के शाहपुरा गांव में रविवार को आयोजित भव्य समारोह में भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने की।

अतिथियों ने डॉ. अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण करते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्ष, समर्पण और न्याय का प्रतीक है, जिसे युवाओं को प्रेरणा स्वरूप आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने डॉ. अंबेडकर की संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को अपनाने का आह्वान किया।

इस दौरान ग्रामीणों ने सीकर-डीडवाना रोड पर जलभराव की समस्या उठाई, जिस पर मंत्रियों और विधायकों ने अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, समाजसेवी भजनलाल रोलन, ओमप्रकाश बिजारणियां, बी.एल. भाटी, सरपंच रतनी देवी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Related Articles