लोसल उप जिला अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, प्रभारी डॉक्टर एपीओ
लोसल उप जिला अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, प्रभारी डॉक्टर एपीओ

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
लोसल : लोसल उप जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की मौत के बाद शुक्रवार शाम से शुरू हुआ धरना-प्रदर्शन करीब 18 घंटे बाद समाप्त हुआ। परिजनों व ग्रामीणों की नाराज़गी के बाद जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक महरिया और दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी मोनिका सामौर मौके पर पहुंचे और वार्ता कर मामला शांत कराया।
धरना स्थल पर परिजनों के साथ-साथ पूर्व में हुई कई नवजातों व प्रसूताओं की मौत से पीड़ित लोग भी पहुंचे और बख्शीश के नाम पर पैसे वसूले जाने सहित गंभीर आरोप लगाए। गुस्साए लोगों ने दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग उठाई।
वार्ता के बाद बनी सहमति के अनुसार- अस्पताल प्रभारी डॉ. अशोक वर्मा को एपीओ किया गया।, दोषी चिकित्सक पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग मान ली गई।, पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कमेटी गठित करने और मृत नवजात का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल सीकर में कराने पर सहमति बनी। डीएमएचओ ने इन सभी मांगों पर लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।